हरदा | Sep 12, 2018
कचनार ग्राम पंचायत के झिरन्या गांव के किसानों की मक्का फसल सूख गई है। किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कृषि विभाग व कृषि वैज्ञानिकों के दल ने भी जायजा लिया, लेकिन कोई कारगर उपाय नहीं हो सका। मंगलवार को झिरन्या के आदिवासी किसानों ने कलेक्टर एस. विश्वनाथन से खराब मक्का फसल का सर्वे कराकर राहत दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय गांव के दर्जनों किसान मौजूद थे।