मंदसौर | किसानों को खरीफ फसल (सोयाबीन) का बीमा नहीं मिलने पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में अमलावद, रिच्छाबच्चा एवं निरधारी के किसानों ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर रोशनी पाटीदार को ज्ञापन दिया। जल्द बीमा राशि देने की मांग की। चंद्रसिंह, निर्मलसिंह, गणपतसिंह, मांगीलाल, विक्रमसिंह, भंवरसिंह मौजूद थे।