Sep 29, 2018
विधायक ने की रबी फसल के लिए पानी की मांग
धमतरी| जल संसाधन विभाग द्वारा संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सिहावा भवन सिविल लाइन रायपुर में हुई, जिसमें विधायक गुरूमुख सिंह होरा, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, विमल चोपड़ा, संतोष उपाध्याय ने गंगरेल बांध में जल की उपलब्धता को देखते हुए क्षेत्र में रबी फसल के लिए सिंचाई के लिए पानी की मांग की। बैठक में आयुक्त की अनुपस्थिति एवं रबी फसल के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होने पर सभी सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। विधायक होरा ने कहा कि गंगरेल बांध में जल की उपलब्धता को देखते हुए रबी फसल के लिए निर्णय को अभी से स्पष्ट करना चाहिए, ताकि किसान दलहन-तिलहन फसल लेने के असमंजस में न रहे। उन्होंने रबी फसल के लिए पानी देने की मांग की है।