तराना | Sep 13, 2018
सोयाबीन की फसलों में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नुकसान होने की किसानों ने बुधवार को अनुविभागीय विभाग में आवेदन दिया। ग्राम लोध, खामली, खाकरी, के ग्रामों में सोयाबीन की खड़ी फसल नष्ट हो रही है। किसान कैलाश चंद्र रावल ने बताया फसल मोजेक रोग से ग्रसित होकर फसलें नष्ट होने रही है। कृषकों ने पटवारी हल्का नंबर 50 एवं 51 मौके पर जाकर सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान कमल सिंह पटेल, नागेश्वर, गोपाल सिंह, जीवन सिंह, राम सिंह, मनोहर सिंहपटेल, भगवान सिंह, नागौर सिंह आदि उपस्थित थे।