विदिशा – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सभी अऋणी किसान 16 अगस्त तक प्रीमियम भरकर लाभ उठा सकते हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक पीके चौकसे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जिले में खरीफ मौसम 2018 के लिए सोयाबीन, उड़द एवं मूंग फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसका स्केल आफ फायनेंस के आधार पर दो प्रतिशत के मान से प्रति एकड़ के मान से प्रीमियम राशि जमा करनी होगी।