उज्जैन |
जनपद पंचायत के ग्राम देवनखेड़ी के किसानों को फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2016-17 की फसल बीमा राशि अब तक नहीं मिल पाई है। वृत्ताकार प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी संस्था मर्या. शाखा ताजपुर से इनका बीमा किया गया था। एक दर्जन किसान फसल बीमा राशि से अब भी वंचित हैं।
इस संबंध में वंचित किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को आवेदन प्रेषित किया है।