विदिशा| ब्लाक किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार से खरीफ फसल 2017 के बीमा क्लेम की राशि का भुगतान किसानों को नगद किए जाने की मांग की है।
किसान खेत मजदूर कांग्रेस ने कमेटी ब्लाक अध्यक्ष राकेश कटारे ने बताया कि उक्त बीमा क्लेम की राशि एक तरफ जहां 8 महीने विलंब से दी जा रही है, वहीं उक्त राशि आगामी 6 महीने के कर्ज की किश्त के रूप में काटी जा रही है।