भारतीय किसान मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता बैठक का मंगलवार को समापन हो गया। यह बैठक मीणा समाज की धर्मशाला में सोमवार से शुरू हुई थी। इस बैठक में भोपाल और होशंगाबाद संभाग के 11 जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। खासबात ये है कि यह बैठक इतने गोपनीय ढंग से हुई कि अफसरों को भी इसकी भनक नहीं लग सकी। इस बैठक में 15 अगस्त से मंदसौर से शुरू हो रही अन्नदाता यात्रा के संबंध में निर्णय हुए। भारतीय किसान मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने अलग-अलग समय किसान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सीएम के गलत कामों को उजागर किया जाएगा। 15 अक्टूबर को सिरोंज के रास्ते यह यात्रा विदिशा आएगी। उनका कहना था कि हमारा मकसद किसानों को जागृत करना है। किसान जागृत हो जाएंगे तो उनका काम खत्म हो जाएगा। उनका कहना था कि जाति, धर्म, पौआ और नोट के आधार पर चुनाव हो रहे हैं। इससे लोकतंत्र खत्म सा हो गया है। पार्टी के आधार पर समूह बन गए हैं जो देश और प्रदेश को लूट रहे हैं।