उज्जैन – शासकीय शिक्षक ने किसान भाई के साथ मिलकर एक ही भूमि को दो बैंकों में गिरवी रखकर ऋण ले लिए। दस्तावेजों के मिलान में बैंकों के सामने ये सच्चाई आई तब तक इन पर ऋण व ब्याज सहित 39 लाख रुपए बकाया हो चुके हैं। ऐसे में एक बैंक की तरफ से दोनों भाइयों के खिलाफ शिकायती आवेदन एसपी को दिया गया है। तराना तहसील के झलारा निवासी शिवनारायण पिता फुंदीलाल गांव के ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।
उन्होंने अपने भाई दिनेशचंद्र के साथ मिलकर 21/3/13 काे कृषि भूमि को गिरवी रख यूको बैंक शाखा घौंसला से दो ऋण कुल 11 लाख 50 हजार लिए थे। बाद में बंधक रखी गई भूमि के तथ्य छिपाते हुए व झूठे दस्तावेज के जरिए पुन: इसी जमीन पर बैंक ऑफ इंडिया की ढाबलाहर्दू शाखा से भी 8/3/14 को 17 लाख 91 हजार लिया। ऋण नहीं चुकाने पर ब्याज सहित इन पर दोनों बैंकों की बकाया राशि बढ़कर करीब 39 लाख रुपए हो गई हैं।