श्योपुर
धान की फसल को लेकर किसानों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि वह बिजली न मिलने के कारण फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। गुरूवार को चंद्रपुरा, बड़ौदा सहित अन्य क्षेत्रों के किसानों ने न सिर्फ एसई कार्यालय का घेराव किया। इस बीच किसानों ने समस्या हल न होने पर चक्काजाम की भी चेतावनी दी।
बिजली कंपनी के एसई कार्यालय पर पहुंचे किसानों ने बिजली कंपनी के खिलाफ पर्याप्त मात्रा में बिजली न देने को लेकर नारेबाजी की। साथ ही पर्याप्त मात्रा में बिजली व वोल्टेज समस्या को खत्म करने की मांग की। किसानों ने बताया कि उनकी धान की फसल बिजली न मिलने से सूखने की कगार पर पहुंच गई है। वर्तमान में किसानों को 10 घंटे के बजाय 4-5 घंटे ही बिजली दी जा रही है, जबकि कई बार तो दो-तीन दिनों तक बिजली सप्लाई ही नहीं हो पा रही है। अगर 5 दिनों में पानी समय पर नहीं लगा तो धान की फसल सूखकर खराब हो जाएगी। किसानों को बिजली कंपनी के जीएम ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि अगर उन्हें बिजली नहीं मिली तो न सिर्फ वह आंदोलन करेंगे, बल्कि चक्काजाम भी करेंगे।