रुसल्लीदामा- नेहरू युवा केन्द्र विदिशा द्वारा 1 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सुल्तानपुर युवक मंडल द्वारा स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर गीत सुनाए गए। साथ ही गांव मैं रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन सोना युवक मंडल के अध्यक्ष जाकिर खान ने किया।