अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा संभाग सहित पूरे देश में 16 अगस्त को विशेष धरना दिया जाएगा। कर्मचारी कार्यालय में ड्यूटी कर शाम को कार्यालय के सामने ही धरना देंगे। वहीं पदोन्नति को रोक कर उनसे भुगतान हुए एरियर की वसूली को लेकर भी देशभर में विरोध किया जाएगा आैर राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
रविवार को भारतीय डाक कर्मचारी संघ के 23वें संयुक्त वार्षिक अधिवेशन में यह निर्णय हुए। भारतीय डाक कर्मचारी संघ, वर्ग-3 पोस्टमैन आैर वर्ग-4 एवं ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ मालवा संभाग उज्जैन का संयुक्त संभागीय अधिवेशन व कर्मचारी सम्मेलन रविवार दशहरा मैदान के समीप निजी गार्डन में आयोजित हुआ। अधिवेशन में कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श हुआ। ग्रामीण डाक कर्मचारियों के नियमितीकरण, श्रीचंद्रा कमेटी की रिपोर्ट की विसंगतियों पर विचार आैर डाक विभाग में स्टाफ की कमी, सीएसआई की समस्या पर पदाधिकारियों का विचार-विमर्श हुआ। सहसचिव जगदीश उपाध्याय ने बताया अधिवेशन में निर्णय लिया कि ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग के कर्मचारियों के लिए 16 अगस्त को विशेष धरना आयोजित किया जाएगा। इसमें कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम को कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। अधिवेशन में दो वर्षीय कार्यकाल के लिए संभागीय कार्यकारिणी बनाई गई। कार्यकारिणी में डाक सहायक संवर्ग में मनोहर सिंह अरोनिया को ही संभागीय अध्यक्ष आैर विजय पंत को सचिव बनाया गया।
भारतीय डाक कर्मचारी संघ के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते पदाधिकारी।