उज्जैन | कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे गेहूं से भरा ट्रैक्टर का ट्राला शुक्रवार सुबह किसान की गलती से उपर उठ गया। इससे ट्राले में भरा 35 क्विंटल गेंहू चामुंडा माता चौराहे पर गिरकर बिखर गया। सुबह तेज बारिश होने से सड़क पर बिखरा गेहंू भीग गया और बिकने लायक भी नहीं रहा। किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
लेकोडा का किसान बालकृष्ण चिमनगंज कृषि उपज मंडी में गेहंू की उपज बेचने ले जा रहा था। चामुंडा माता चौराहे पर बालकृष्ण ने गियर बदला तो गलती से उसने हाइड्रोलिक गियर लगा दिया। किसान को आभास नहीं हुआ और हाइड्रोलिक ऊपर उठने से 35 क्विंटल गेहंू सड़क पर बिखर गया। बारिश की वजह से गेहंू भीग गया। राहगीर किसान की मदद के लिए अागे आए और गेहंू समेटकर ट्रॉले में रखवाया।