तराना – ग्राम सुमराखेड़ा, हत्याखेड़ी, खंडाखेड़ी, नानूखेड़ा सहित 5 ग्रामों में किसानों ने बुधवार को अनुविभागीय विभाग में सुनील रघुवंशी सुमराखेड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया ग्राम सिमराखेड़ा, हत्याखेड़ी में वर्ष 2017 में सोयाबीन की फसल में नुकसान हो गया था।
जिसका आकलन बीमा कंपनी आदि द्वारा सर्वे नहीं किया गया। जिस कारण उक्त ग्राम के किसान बीमा राशि से वंचित रह गए। आसपास के गांव के किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो गई। ज्ञापन सौंपकर उपस्थित किसानों में जल्दी बीमा राशि का भुगतान करने की मांग की है एवं संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।