सिरोंज| बीमा राशि लेने के लिए मंडी बायपास रोड स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक किसानों की भीड़ लगी दिखाई देती है। कई किसानों को दिनभर इंतजार के बाद भी यह राशि नहीं मिल पा रही है। शासन द्वारा सप्ताह भर पहले ही किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा की राशि डाली गई है। यह राशि किसानों के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के खातों में भेजी गई है।
इस वजह से इन दिनों जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में बड़ी संख्या में किसान बीमा राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। बैंक के बाहर सुबह से ही किसानों की भीड़ जमा होने लगती है। भीतरी हिस्से में भीड़ से बचने के लिए बैंक कर्मचारी बाहर आकर किसानों की पासबुक ले लेते है। इसके बाद शुरू होने वाला इंतजार का सिलसिला कई बार लंबा हो जाता है और कई किसानों को बिना राशि लिए ही वापस लौटना पड़ता है। भीड़ की वजह से मंडी बायपास रोड का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। कई किसान सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर बैंक में चले जाते हैं। यइस कारण कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है।