ठीकरी।भारतीय किसान संघ तहसील इकाई ठीकरी की रविवार को बैठक हुई। भावसिंग बाबा धर्मशाला दवाना में हुई बैठक में समस्याओं पर चर्चा की गई।
15 अगस्त के अवसर पर भारतीय किसान संघ तहसील इकाई ठीकरी द्वारा अपने क्षेत्र में पौधारोपण करने का निर्णय लिया। दवाना में पुलिस चौकी और सरदार सरोवर डूब बांध से जो किसानों की पाइप लाइन व कुएं बेक वाटर लेवल से डूब रहे हैं
उनका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने पर चर्चा हुई। लखन गांव के नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त करने की भी चर्चा की गई।