उज्जैन | बुधवार रात को विधानसभा कृषि विकास समिति के पदाधिकारी शहर पहुंचे। समिति के अध्यक्ष केदारनारायण शुक्ल व कुछ विधायक इनके साथ थे। इन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन किए। उप संचालक कृषि सीएल केवड़ा ने बताया कि 11 सदस्यीय समिति में से कुछ विधायक व पदाधिकारी गुरुवार सुबह भी आएंगे। ये इस दिन कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करेंगे और मेला कार्यालय में बैठक भी लेंगे। इसके बाद दोपहर पूर्व ये समिति आगर के लिए रवाना होगी।
सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के लिए 10 अगस्त तक प्रविष्टियां
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा’ वर्ष 2017-18 के तहत सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के लिए प्रगतिशील किसानों से प्रविष्टियां 10 अगस्त तक आमंत्रित की गई हैं। किसान आवेदन प्रपत्र संबंधित विकास खंड कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना में वे सभी किसान आवेदन कर सकते हैं, जो कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में सक्रिय होकर उन्नत तकनीक का प्रयोग कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जिन किसानों को आत्मा योजना अंतर्गत पूर्व में पुरस्कृत किया जा चुका है, वे किसान पात्र नहीं होंगे।