देवास | डॉ. अवधूत शिवानंदजी की प्रेरणा से जहर मुक्त फसल के उत्पादन तथा किसानों को कम लागत से कृषि उत्पादन में दो से आठ गुना वृद्धि के लिए शिव योग फोरम के तत्वावधान में 11 एवं 12 अगस्त को प्रात: 10 बजे से शिव योग किसान शिविर 146 अलकापुरी देवास, विवेकानंद विद्या मंदिर सेंधव छात्रावास हाटपिपल्या, कम्युनिटी हॉल गायत्री मंदिर के पास सोनकच्छ एवं गंधर्वपुरी में लगाया जाएगा। शिविर में किसानों को निशुल्क प्रशिक्षण एवं दीक्षा दी जाएगी।