शुजालपुर – पिछले सप्ताह से बंद हुआ गल्ला मंडी का घोष विक्रय सोमवार से फिर से शुरू होगा। इस बारे में प्रभारी मंडी सचिव रामगोपाल पाटीदार ने बताया पूर्व में बंद हुई गल्ला मंडी का घोष विक्रय सोमवार से फिर से पूर्व की तरह शुरू कराया जाएगा।
किसानों को नकद भुगतान प्राप्त करने के लिए कृषि उपज विक्रय करते समय अपने साथ आवश्यक रूप से ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड की फोटोकापी साथ लेकर आना होगा।
इसके बगैर किसी भी किसान को व्यापारियों द्वारा भुगतान नहीं किया जाएगा। साथ ही घोष विक्रय में अनुबंध पर्ची में भी नाम अंकित करने होंगे। जो नाम ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड में होगा वही अंकित किया जाएगा।