नीमच Oct 12, 2018
नारकोटिक्स विभाग द्वारा अफीम पट्टे का वितरण शुरू कर दिया है। दो दिन में 75 गांव के 2048 किसानों को पट्टे दिए। शुक्रवार को तीनों खंड में 56 गांवों के 1373 किसानों को बुलाया है। गुरुवार को प्रथम खंड में 20 गांवों के 292, द्वितीय खंड में 19 गांवों के 520 और तृतीय खंड ने 7 गांवों के 437 किसानों को पट्टे वितरित किए।