मुंगावली Nov 06, 2018
क्षेत्र में भावांतर योजना के तहत उड़द, मूंग की खरीद शुरू नहीं होने से किसान परेशान हैं। किसानों को मजबूरी में अपनी उपज को कम दाम में मंडी में बेचना पड़ रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ब्लॉक की अधिकांश सेवा सहकारी समितियों के डिफाल्टर होने के कारण मात्र 3 समितियां ही 5 सेंटरों पर उड़द और मूंग की खरीद करेंगी। दीपावली को एक दिन शेष है। किसानों को दीपावली त्योहार मनाने और रबी सीजन की फसलों की बुवाई के लिए पैसे की जरूरत है। ऐसे में किसान भावांतर योजना के तहत उड़द और मूंग की खरीद शुरू नहीं होने से परेशान है। किसानों को मजबूरी में अपनी उपज को सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा है। कई किसान कृषि उपज मंडी, फुटकर व्यापारियों और गांव में बिना लाइसेंस धारी व्यापारियों को कम दाम में अपनी उपज बेच रहे हैं। पूर्व में 2 नवंबर को भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरू होने की किसानों में चर्चा थी। इसके बाद भी खरीदी शुरू नहीं होने पर किसान रोजाना सहकारी बैंक, सेवा सहकारी समितियों अौर खाद्य विभाग के चक्कर काट रहे हैं। जिला मुख्यालय पर इस संबंध में 3 बैठक भी हो चुकी हैं लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ। ब्लॉक की अधिकांश सेवा सहकारी समितियों के डिफाल्टर होने के कारण वह खरीदी में भाग नहीं ले पाएंगी। ऐसे में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी खरीदी कब से शुरू होगी इसके बारे में बता नहीं रहा है।