बाबई Oct 24, 2018
क्षेत्र के किसानों को अपना जमा पैसा बैंक से निकालने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इससे आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे है। मंगलवार को खाता धारक सहकारी बैंक में चार घंटे इंतजार के बाद खाली हाथ लौटे।
जिला सहकारी बैंक शाखा बाबई में रुपए निकालने आए दर्जनों किसानों को पासबुक बैंक में ही जमा कर बैरंग वापस लौटना पड़ा। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। बीकोर के कृषक प्रेम सिंह राजपूत व महिला कृषक चंदाबाई शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से बैंक में बैठे रहे। 3 बजे तक पैसे आने का कहा गया परंतु 4 बजे करीब कर्मचारियों ने कहा कि जिले से पैसा नहीं मिला है अब बैंक बंद होने वाला है कल आना।
बैंक प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया 30 लाख की डिमांड लेकर बैंक कर्मी को भेजा था, परंतु जिला मुख्यालय से रुपए नहीं मिले, इसलिए किसानों को पैसा नहीं दे सके। कल पैसा आने पर भुगतान किया जाएगा।