भिंड Jun 11, 2019
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी किसानों को सालाना छह हजार रुपए मिलेंगे। पहले ये योजना सिर्फ लघु और सीमांत किसानों के लिए ही थी, लेकिन मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब देश के 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना में शामिल किया है, पहले 12.5 करोड़ किसानों के लिए ये योजना संचालित थी। कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने बताया सरकार ने जमीन के मालिकाना हक की सीमा हटा दी है। इस निर्णय के बाद सालाना 87 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। अब तक 3.11 करोड़ किसानों को पहली किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपए मिले हैं। कृषि मंत्रालय ने यह तय किया कि अगस्त तक सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इसकी पहली किश्त दो हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।