भोपाल। Oct 07, 2018
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सात सवाल पूछे हैं। रविवार को सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी जवाब दो – किसान आत्महत्या के मामले में, महिलाओं पर अत्याचार और अपराधों के मामले में, कुपोषण और शिशु मृत्युदर के मामले में, युवा बेरोजगारी के मामले में, भ्रष्टाचार और अवैध उत्खनन के मामलों में मध्य प्रदेश नंबर एक क्यों?
इसके साथ ही सिंधिया ने एक और ट्वीट में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही है। सिंधिया ने पोस्ट में लिखा है कि वादा नहीं वचन है मेरा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में माफ होगा किसानों का कर्जा। हालांकि इस मामले में अभी भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।