खरीदी केंद्र के मैनेजर की मनमानी के विरोध में दमोह जा रहे थे किसान, सहकारी बैंक अध्यक्ष ने आश्वासन देकर रोका

0
195

दमोह Jan 13, 2020

किसानों की मंडी में धान की तुलाई न होने एवं समिति मैनेजर की मनमानी के चलते किसान एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एकजुट होकर दमोह जाकर विरोध करने की तैयारी में थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरव पटेल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने समस्या पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिससे किसान फिर वापस हो गए। गौरतलब है कि किसानों ने समिति मैनेजर की शिकायत ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारका सिंह ठाकुर एवं विधानसभा अध्यक्ष दीपक कटारे से की, साथ ही दमोह चलकर विरोध दर्ज कराने के लिए तैयारी कर ली गई।

किसान भूरा लोधी, द्वारका सिंह, संतकुमार पाल, वीरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह राजपूत, जग्गू पाल, अवधेश यादव, रामदास पाल, जगदीश सिंह, वीरेंद्र पाल, विकास यादव, प्रमोद यादव आदि ने बताया कि 20 दिसंबर से तेंदूखेड़ा धान खरीदी केंद्र के समिति मैनेजर के द्वारा मनमानी की जा रही है। सर्वेयर के द्वारा धान पास करने के बाद भी समिति मैनेजर धान की तुलाई नहीं करवाते हैं सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। इसके अलावा प्रति क्विंटल धान तुलाई का 25 रुपए भुगतान किसानों से पल्लेदारों को कराया जाता है। समिति के द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। नगर की मंडी में सिर्फ 5 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है, अन्य समितियों के द्वारा 15 हजार क्ंिवटल से ऊपर धान की खरीदी की जा चुकी है, लेकिन तेंदूखेड़ा में समिति मैनेजर की मनमानी के चलते किसान की धान पास होने के बाद भी तुलाई नहीं की जा रही है, जिससे हम किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here