बुरहानपुर Oct 08, 2018
इस बार समर्थन मूल्य और भावांतर दोनों योजना में खरीफ की 11 उपजों की खरीदी की जाएगी। इसमें समर्थन मूल्य में तीन फसलें तो भावांतर में आठ फसलें शामिल हैं। इनमें से मक्का उपज इस बार पहली बार भावांतर में खरीदी जाएगी। पिछली बार ये समर्थन मूल्य पर खरीदी गई थी।
अगस्त से जिलेभर की 17 सोसायटियों में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 11 अलग-अलग फसलों के लिए 16650 किसानों ने पंजीयन कराया है लेकिन खरीदी 2 नवंबर से शुरू होगी। यह 30 नवंबर तक चलने का अनुमान है। इसके लिए समर्थन मूल्य के भाव तय हुए हैं। इनकी पांच केंद्रों पर खरीदी की जाएगी। जबकि भावांतर की फसलों की दर खरीदी समय के मूल्य पर आधारित होगी। तीन राज्यों की दर मिलाकर एक औसत दर तय की जाएगी। जो कि खरीदी के बाद मॉडल रेट के रुप में सार्वजनिक होगी।
भावांतर में ये उपज खरीदेंगे
पहली बार भावांतर में मक्का फसल खरीदी जाएगी। इसके लिए 4494 किसानों ने पंजीयन कराया है। सोयाबीन के लिए 6200, कपास के लिए 8410, तुअर के लिए 5428, उड़द के लिए 809, मूंग के लिए 315, मूंगफली के लिए 47, तिल के लिए 6 पंजीयन हुए हैं। इसमें कपास की स्थिति खराब होने से सीसीआई अब तक कपास नहीं खरीद पाई है।
धरना जारी रखने के लिए दिया आवेदन
खंडवा | रेशम विभाग में लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर उत्पादक किसान 2 जुलाई से जिला पंचायत परिसर में धरने पर बैठे हैं। रविवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला संयोजक विशाल शुक्ला के साथ किसान जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले और धरने को जारी रखने का निवेदन किया।
समर्थन मूल्य
फसल मूल्य पंजीयन
धान 1750-1770 19
बाजरा 1950 03
ज्वार 2430 2192