भोपाल| Oct 10, 2018
सांची दुग्ध संघ 12 महीने बिना किसी सीमा के दूध खरीदे, ऐसा नहीं करने से किसानों का विश्वास संघ के ऊपर से उठ रहा है। ऐसे में जिम्मेदारों को उचित निर्णय लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो किसान दुग्ध संघ का बहिष्कार करेंगे। यह चेतावनी भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में दी है। प्रबंध संचालक के नाम दिए गए ज्ञापन में यूनियन ने लिखा है कि दुग्ध संघों की अोर से दूध का भाव कम किए जाने से भैंस का दूध 35 रुपए और गाय का दूध 20 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। यह कीमत बहुत कम है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री अनिल यादव का कहना है कि भैंस का दूध 50 रुपए और गाय का दूध 35 रुपए लीटर खरीदी तय की जाए। दूध की खरीदी की सीमा तय किया जाना अनुचित है।