छतरपुर Nov 26, 2018
मप्र राज्य विपणन संघ ने रामराजा विपणन सहकारी समिति मर्यादित पृथ्वीपुर को अभी तक खाद्य की पूर्ति नहीं कराई है। जिससे किसान खाद्य के लिए परेशान होते फिर रहे हैं। जनपद अंतर्गत 65 ग्राम पंचायत आती हैं और किसानों के बोवनी का कार्य शुरू हो गया है। विपणन समिति द्वारा अभी तक खाद्य उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान है। किसान धूराम पाल मनिया, दयाराम पाल गैलवारा, जयपाल कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, लालाराम कुशवाहा, धनीराम कुशवाहा, बरूआ बछौड़ा के किसानों ने बताया कि नगर की रामराजा विपणन सहकारी समिति मर्यादित पृथ्वीपुर में अभी तक खाद्य उपलब्ध नहीं हुआ है। जिससे किसान खाद के लिए इधर उधर भटकते फिर रहे हैं। जिससे उनकी बोवनी का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्हें जब विपणन समिति पर खाद नहीं मिलता तो महंगे दामों में बाजार से खाद लेना पड़ता है। विपणन समिति के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह राठौर ने बताया कि विपणन समिति द्वारा मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ को पत्र लिखकर रासायनिक खाद की निरंतर मांग की जा रही हैं, लेकिन इस दिशा में विपणन संघ के द्वारा कोई पहल नहीं हो रही हैं। जिससे किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जल्दी ही संबंधित अधिकारियों का ध्यानापेक्षित कर व्यवस्था बनाने की मांग की है।