पृथ्वीपुर| Nov 01, 2018
निकटतम ग्राम पंचायत लुहरगुवां के बस स्टैंड के पास लगा ट्रांसफार्मर पिछले छह माह से जला पड़ा हुआ है। जिसे अभी तक नहीं बदले जाने से किसानों को बोवनी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत लुहरगुवां के किसान पूरन सिंह बुंदेला, डमरे कुशवाहा, हरचरन केवट, हरपाल झा, संतोष कुशवाहा, आजाद कुम्हार, घनश्याम कुशवाहा, हरभजन कुशवाहा, धनीराम पाल, रहीश कुमार, नरेश अहिरवार सहित कई किसानों ने किसानों ने विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री का ध्यानापेक्षित कर मांग करते हुए कहा कि लुहरगुवां ग्राम के टैक्सी स्टैंड पर लगा ट्रांसफार्मर पिछले छह माह पूर्व जल गया था। जिसे बदलने के लिए विद्युत मण्डल कर्मचारी पिछले माह उतारकर ले गए थे, लेकिन आज दिनांक तक बदलने के लिए नहीं आए। जिससे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों ने बताया कि पानी नहीं मिलने से बोवनी का काम पिछड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाए।
सम्मान… प्रभारी प्राचार्य के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
पृथ्वीपुर|जेरोन नगर के शा कन्या हाई स्कूल में प्रभारी प्राचार्य नारायण दास नामदेव का सेवानिवृति पर बुधवार को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी हरिशंकर वर्मा ने कहा कि जीवन मे कई पड़ाव होते हैं। जीवन में अपने दायित्वों को पूरा करना हमारा धर्म है। 42 साल की सेवा देकर वेदांग छवि से सेवा निवृत्त होना ही नामदेव की सबसे बड़ी सफलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य आरपी अहिरवार ने कहा कि अगर लगन और पूर्ण समर्पित भाव से काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। शिक्षक की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है, क्योंकि जीवन में शिक्षक को शिक्षा की ज्योति जलाने का जिम्मा शासन द्वारा सौंपा जाता है। विद्यालय की ओर से नामदेव को शाल श्रीफल और स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सोनी ने किया। इस अवसर पर चतुर्भुज गोस्वामी, हल्केराम रावत, रमाकांत पाठक, अरविंद रावत, सतीश मिश्रा, रामबहादुर पुष्पकार, अशोक गोस्वामी, प्रवेंद्र मिश्रा, भजनलाल साहू, मुकेश सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।