दमोह Oct 19, 2018
चार सूत्रीय मांगों और प्रधानमंत्री की वादाखिलाफी के विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का के नेतृत्व में 15 अगस्त को मंदसौर से शुरू हुई प्रदेशव्यापी अन्नदाता अधिकार यात्रा गुरुवार को दोपहर 3 बजे दमोह पहुंची। यात्रा का प्रवेश अंबेडकर चौराहा से हुआ। यहां पर पदाधिकारियों ने पर्चें बांटे और
4 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में 28 अक्टूबर को होने वाली विशाल आम सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
यह यात्रा तीन गुल्ली से स्टेशन चौराहा होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंचीं। इसके बाद मानस भवन के बाजू में ले जाया गया। यहां से यात्रा जबलपुर जाएगी। युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राज ने चर्चा में सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। यात्रा में रवि दत्त सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनमोहन रघुवंशी, प्रदेश मंत्री सुमित मीना, राष्ट्रीय सचिव युवा इकाई सुरेश मीना, कल्लू सेन, गोविंद मीना आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के 52 जिलों में यह यात्रा निकाली जा रही है। दमोह 45 वां जिला है। उन्हाेंने बताया कि यात्रा करीब 300 विकासखंडों में पहुंचेगी। इसका समापन 28 अक्टूबर को किसान मजदूर महासभा के साथ भोपाल में होगा।