सोनकच्छ | Nov 21, 2018
जल उपभोक्ता समिति मोहम्मदपुर के अध्यक्ष दिलीपसिंह बघेल ने बताया समिति के निर्णयानुसार मोहम्मदपुर तालाब से किसानों को सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पानी दिया जा रहा है।
मतदाता पर्चियों का वितरण आज
सतवास| तहसील क्षेत्र के सभी 194 मतदान केंद्रों पर 21 नवंबर से फोटोयुक्त मतदाता पर्चियों का वितरण सहायक र्रिटनिंग अधिकारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में किया जाएगा।