राजगढ़ Nov 15, 2018
मण्डी में एक बार फिर सोयाबीन की बम्पर आवक दिवस हुई। दीपावली के एक सप्ताह के अवकाश के बाद पहले दिन सोमवार को जहां करीब 175 ट्राॅली में 5 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई थी। वही दूसरे दिन मंगलवार को करीब 300 ट्राॅलियों में 8 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई। संपूर्ण मण्डी प्रांगण में सोयाबीन भरी ट्राॅलियां दिखाई दी। वही प्रांगण में भी सोयाबीन के बड़ी संख्या में ढेर लग गए। मंगलवार को ही इस सीजन में सर्वाधिक 3361 रु. क्विंटल सोयाबीन मण्डी में बिका। न्यूनतम भाव 2980 रु. क्विंटल रहे वही माडल भाव 3195 रु. क्विंटल रहे। प्रांगण प्रभारी लखनलाल जोशी ने बताया कि समस्त किसानों की उपज मण्डी में नियमानुसार तुलवाई जाकर भुगतान आरटीजीएस से किया जा रहा हैं। बोनस की राशि बाद में किसानों के खाते में जमा होगी।