गंजबासौदा Oct 18, 2018
त्योंदा रोड पर मंडी मे प्रवेश की प्रतीक्षा में खड़े किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा करने के बाद चले गए। इससे तीन घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। नागरिकों को दो पहिया वाहन निकालने के लिए परेशान होना पड़ा।
कृषि मंडी में प्रतिदिन 14000 से 15000 बोरों की आवक हो रही हैं। पुरानी मंडी प्रांगण मे 500 ट्रैक्टर ट्रालियां ही खड़ी हो पाती हैं। इसके बाद गेट बंद कर दिए जाते हैं। मंडी आने वाले किसानों को गेट खुलने के इंतजार में सड़क पर खड़े रहना पड़ता है। कई किसान क्रम तोड़ कर बीच में घुस जाते हैं। इसके कारण अव्यवस्था फैलती है और पूरी सड़क पर जाम लग जाता है। बुधवार को लाइन तोड़ कर दूसरी लाइन में खड़े होने वाले कई किसान ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर बाजार में चाय नाश्ते के लिए चले गए। इससे तीन घंटे तक जाम लगा रहा। पचमा रोड बंद रहा। किसानों की कतार इतनी लंबी थी कि तहसील के आसपास ट्रैक्टर ट्रालियां दोपहर तक खड़े रहे। पुलिस द्वारा भी जाम को हटाने या व्यवस्थित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इससे रोज जाम की स्थिति त्योंदा रोड से जय स्तंभ के बीच बन रही है। इसको लेकर प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।