गोहद | Oct 08, 2018
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की अन्नदाता अधिकार यात्रा रविवार को लहार से सेंवढ़ा होते हुए मौ पहुंची। नगर में गोहद रोड पर तिराहा पर यात्रा का पड़ाव किया गया, जिसमें महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकार पर किसानों की फसलों को निर्धारित दर पर क्रय करने की गारंटी प्रदान करने की मांग की है। दरअसल किसानों की समस्या समस्या और फसल का सही दाम दिलाने को लेकर महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेशभर में अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलराज ने किसानों से कहा सरकार धोखे पर धोखा कर रही है। किसान सालभर मेहनत मजदूरी करने के बाद भी भूखे पेट सो रहा है, व्यापारी मौज कर रहे हैं।
अन्नदाताओं को हक दिलाएंगे
अन्नदाता अधिकार यात्रा के दौरान महासंघ के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की है। यात्रा के दौरान बताया गया कि माल किसान का और भाव सरकार का, यह मनमानी नहीं चलेगी। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलराज ने कहा किसान की उपज का मनमाना मूल्य देकर व्यापारियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी। महासंघ के संगठन मंत्री रविदत्त राज ने कहा किसान उपज की पैदावार करने में अपना पूरा पसीना बहा देता है, लेकिन उन्हें साल भर आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है। यात्रा में मांग की गई कि जिन किसानों की आय कम है, उनके परिवार को भरण-पोषण के लिए 18 हजार रुपए पेंशन प्रदान की जाए। कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह, संगठनमंत्री रविदत्त राज, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, मनमोहन सिंह रघुवंशी, रामजीलाल, बाबू लाल बारीदार, देवनारायण, हेमराज पटेल, बहादुर सिंह, माझीलाल, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।