टिमरनी Nov 06, 2018
भावांतर योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी में कृषि विभाग व योजना सहायक नोडल अधिकारी और मंडी अधिकारी ने व्यापारियों के गोदामों की जांच की। सोमवार को मंडी में व्यापारियों की दुकानों व गोदामों पर पहुंचे दल ने भावांतर खरीदी संबंधी भुगतान व स्टाॅक पंजी का निरीक्षण कर जानकारी ली। सहायक नोडल अधिकारी गिरीश मालवीय ने बताया व्यापारियों ने किसानों से खरीदी उपज का 3 नवंबर तक का भुगतान नकद व आरटीजीएस के माध्यम से कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि किसान भुगतान संबंधी जानकारी बैंक से पासबुक प्रविष्टि दर्ज करा कर प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी किसान को भुगतान के संबंध में कोई शिकायत है तो वह मंडी समिति कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान भावांतर योजना मंडी प्रभारी दीपक चतुर्वेदी, आरके धनोरिया आदि मौजूद थे।