टिमरनी Nov 17, 2018
ब्लाॅक मुख्यालय स्थित आत्मा परियोजना के अंतर्गत किसान मित्र की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसानों और उनके पास काम करने वाले मजदूरों को मतदान करने के लिए भेजने, अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने संकल्प दिलाया। किसान मित्रों को गांव में मतदान जागरूकता अभियान में अपना योगदान देने को कहा। बैठक में बताया जिन किसान मित्रों के क्षेत्रों में अभी बोवनी नहीं हुई है उनके खेतों की मिट्टी के नमूने लें। ताकि समय से मिट्टी की जांच हो सके। गेहूं, चना की उन्नत व तकनीकी जानकारी दी जा सके। उप संचालक कृषि व सह परियोजना संचालक आत्मा एमपीएस चंद्रावत ने बड़े किसानों के पास काम करने वाले मजदूरों को मतदान दिवस के दिन छुट्टी लेकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने किसान मित्रों को निर्देश दिए। बैठक में विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा डाॅ. श्रीचंद जाट, सहायक तकनीकी प्रबंधक गणेश रजने, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एसके बाथरी, एसके साकल्ले, गोपाल शेखावत, किसान मित्र दीपक पाटिल, पवन पटेल, रविशंकर राठौर, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।