हरदा| Oct 18, 2018
आज आम किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को कलेक्टर एस. विश्वनाथन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खाद संकट से अवगत कराया। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सहकारी समितियों से किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। इसी तरह सहकारी बैंक से किसानों को उनकी जमा राशि भी नहीं दी जा रही है। कलेक्टर विश्वनाथन ने तीन-चार दिन में व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन दिया है।