टिमरनी| Nov 19, 2018
मप्र राज्य सहकारी विपणन भंडार केंद्र डबल लॉक में नकद में खाद का वितरण टोकन और बही के माध्यम से किया जा रहा है। तहसीलदार अलका एक्का ने बताया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को किसी प्रकार से घबराने और भ्रमित होने के आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों को पहले सूची में शामिल किया था, वह सूची निरस्त कर दी है। सहकारी समितियों में 500 मीट्रिक टन इफको यूरिया खाद उपलब्ध कराया है। किसान आसानी से समितियों के माध्यम से भी खाद प्राप्त कर सकते हैं।