टिमरनी Nov 15, 2018
रबी सीजन की बोवनी के बाद किसानों को अब खाद की जरूरत है। किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। खेत में पलेवा और पहले पानी के दौरान किसानों को खाद की जरूरत है। गेहूं फसल के लिए किसान खाद लेने परेशान हो रहे हैं। हालांकि कृषि उपज मंडी स्थित डीएमओ खाद गोदाम से किसानों को खाद बांटी जा रही है। जानकारी के अनुसार गत दिवस तक यहां से किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद दी जा रही थी। अब ऊपर से आए आदेश के अनुसार इस पर रोक लगा दी गई है। अब यहां से किसानों को नियमानुसार ही खाद का बांटी जा रही है। बीते दिनों से यहां पर खाद लेने के लिए आने वाले किसानों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
यह है खाद की स्थिति
डीएमओ खाद गोदाम प्रभारी ने बताया खाद की कमी नहीं है। अभी तक गोदाम से 2200 मीट्रिक टन खाद बांटी गई है। इसमें सहकारी समितियों को दिया खाद भी शामिल है। गोदाम में फिलहाल डीएपी 1400 मीट्रिक टन, यूरिया 600 मीट्रिक टन है। टिमरनी क्षेत्र के अंतर्गत सभी सहकारी समितियों में करीब 70 से 80 टन खाद भेजा है। रहटगांव क्षेत्र की सहकारी समितियों में अभी तक खाद नही पहुंचा है। जल्द भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। बुधवार को डीएमओ गोदाम प्रभारी आरएस वर्मा, प्रभारी एसएडीओ कृषि राजेंद्र राजपूत की उपस्थिति में खाद का वितरण किसानों को किया है।