टिमरनी Nov 30, 2018
पलेवा और बोवनी होने के बाद नहरों में पानी की मात्रा कम कर दी है। इससे किसान चिंता में पड़ गए हैं। गेहूं में इस समय किसानों को पर्याप्त पानी की आवश्यकता है। इसको लेकर भारतीय किसान संघ ने जल संसाधन विभाग से नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने मांंग की है। संंघ ने इस संबंध में मुख्य अभियंता होशंगाबाद से चर्चा की है।
जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कुछ दिनों से पानी की मांग बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव में अधिकारियों की ड्यूटी लगी होने से पानी बढ़ाना संभव नहीं था। अब पानी बढ़ाना जरूरी है। जिले के किसानों ने तवा डैम के पानी से कम समय में पलेवा पूरा कर लिया और पानी की बचत की। पानी की बचत के लिए डैम से 17 नवंबर से जिले में पानी कम करा दिया था। फसल में पहले पानी की अधिक मांग है। वर्तमान में जिले के मुख्य जल वितरण केंद्र बिंदू 3008 ऊंद्राकच्छ हेड पर कम से कम दो हजार क्यूसेक पानी की आवश्यकता है। इसे सतत उपलब्ध कराया जाना चाहिए। जिले की सिंचाई व्यवस्था किसी भी प्रकार से बाधित न हो। किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। मुख्य अभियंता से चर्चा के दौरान दीपचंद नवाद आदि मौजूद थे।