हरदा| Nov 10, 2018
जिले में शुक्रवार को कृभको कंपनी की यूरिया की रैक पहुंची। इसमें 2900 मीट्रिक टन खाद किसानों के लिए आया है। इसमें डीएमओ के डबल लॉक केंद्र हरदा में 900 मीट्रिक टन, खिरकिया व टिमरनी के किसानों के लिए 7-7 सौ मीट्रिक टन और 600 मीट्रिक टन यूरिया सहकारी समितियों के लिए आया है। यूरिया सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किया जा रहा है। कृषि उप संचालक एमपीएस चंद्रावत ने बताया आगामी सप्ताह में यूरिया की दो रैक और आना हैं। जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है।