टिमरनी Nov 07, 2018
कृषि विभाग से अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत एसटी एससी वर्ग के लघु व सीमांत किसानों को गेहूं का बीज अनुदान पर वितरित किया जा रहा है। विभाग 74 प्रतिशत अनुदान पर यह बीज दे रहा है। कृषि विभाग से बताया गया है अन्नपूर्णा के तहत 176.80 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है। इसमें अजा वर्ग के किसानों के लिए 104.80 क्विंटल और अजजा वर्ग के किसानों के लिए 72 क्विंटल बीज मिला है, जिसे संबंधित किसानों को वितरण किया जा रहा है।
हज यात्रा पर रवाना हुए
छीपाबड़| सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर अब्दुल अजीज खां उमरा की यात्रा के लिए मक्का रवाना हुए। मंगलवार शाम पठानकोट एक्सप्रेस से वे अपनी प|ी कुर्शीद बानो व पुत्री शिफा फातिमा के साथ रवाना हुए। खिरकिया से मुंबई जाकर वे मक्का (सऊदी अरब) के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों ने उनका स्वागत किया।