होशंगाबाद| Oct 24, 2018
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राष्ट्रीय किसान अधिकार यात्रा निकाल रहा है। यात्रा 26 जुलाई को हेडंवारा से शुरू होकर 23 अक्टूबर की रात जिला होशंगाबाद के बनखेड़ी पहुंची। जिले में 24 अक्टूबर को पिपरिया में सुबह 11 बजे आम सभा होगी , इसके बाद यात्रा सोहागपुर में किसान सभा का आयोजन होगा। 24 को बाबई में रात्री विश्राम के बाद 25 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे बागरा रोड पेट्रोल पंप पर विशाल आमसभा का आयोजन होगा। इसके बाद यात्रा होशंगाबाद में पत्रकार वार्ता के बाद भोपाल रवाना होगी।
प्रांतीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत ने बताया किसानों की उपज का लागत का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य देने, किसानों को पूरी कर्ज मुक्ति, किसानों की सभी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने,खरीदी के गारंटी का कानून बनाने, किसान मजदूरों को 55 साल की उम्र के बाद 18 हजार पेंशन देने, मूंग की खरीदी 31 अगस्त तक बढाने, प्रोत्साहन राशि 800 से बढ़ाकर 1500 रुपए देने, 374 किसानों को बिना व्यवसायिक पंजीयन के मार्जन मनी के दो लाख रुपए दिलवाने, नुकसान के अनुरूप बीमा देने की मांग अन्नदाता अधिकार यात्रा में होगी।