नई दिल्ली | Nov 29, 2018
कर्ज माफी और फसलों के उचित दाम की मांग को लेकर देशभर के वामपंथी संगठन से जुड़े किसान दिल्ली में गुरुवार को प्रदर्शन करेेंगे। दो दिवसीय प्रदर्शन के दौरान वे रैली निकालेंगे और संसद भवन तक मार्च करेंगे। रैली बिजवासन, मजनू का टीला, निजामुद्दीन और आनंद विहार, रामलीला मैदान शहर के विभिन्न कोनों में होगी। अखिल भारतीय किसान संघ समन्वय समिति के संयोजक हनान मोल्ला ने कहा मेघालय, केरल, जम्मू-कश्मीर और गुजरात के किसान यहां पहुंच चुके हैं। गुरुवार को रामलीला ग्राउंड में देश के प्रमुख लोक गायक और कवि भी हिस्सा लेंगे।