सिरोंज | Oct 10, 2018
कृषि उपज मंडी में जोरदार आवक का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को इस सीजन में पहली बार आवक 5500 क्विंटल से ज्यादा अनाज की आवक हुई। इस दौरान किसानों को अपनी उपज के औसत भाव मिले।
कृषि उपज मंडी में खरीफ की उपज की आवक का दौर पखवाड़े भर पहले शुरू हुआ था। इसके बाद हर दिन उड़द और सोयाबीन की इक्का-दुक्का ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी। सप्ताह भर पहले आवक का सिलसिला बढ़ना शुरू हुआ। मंगलवार को मंडी में जोरदार आवक का सिलसिला शुरू हो गया है। मंडी में सुबह से ही उड़द और सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आना शुरू हो गई थी। यह सिलसिला नीलामी शुरू होने तक बढ़ता गया। दोपहर में जब नीलामी शुरू हुई तो आवक की स्थिति पता चली। मंडी में 5500 क्विंटल की आवक हुई। इस दौरान किसानों की उपज के औसत दाम मिले। सोयाबीन ऊंचे में 3 हजार 46 रुपए क्विंटल तक बिक गया। वहीं हल्की किस्म का माल 2 हजार 430 रुपए क्विंटल तक रहा। इसी तरह उड़द बेस्ट क्वालिटी में 3500 रुपए तथा हल्की क्वालिटी का माल 2 हजार रुपए तक बिका। इस दौरान चना और पिसी की आवक भी रही। व्यापारी संजीव साहू ने बताया कि अभी 60 दिन में आने वाला सोयाबीन आ रहा है। पखवाड़े भर बाद 90 दिन में आने वाले सोयाबीन की उपज भी आने लगेगी और आवक का सिलसिला और अधिक तेज हो जाएगा। अभी जो माल आ रहा है। उसमें नमी भी आ रही है।