जावरा Oct 20, 2018
2000 की जमीन हो रही अधिग्रहित
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जिले के 87 गांवों से होकर गुजरेगा। यह जिले में लंबाई 90.4 किमी रहेगा और इसके लिए जिले में 2000 से ज्यादा किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
महूड़ी का माल से जिले में प्रवेश करेगा एक्सप्रेस-वे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे झाबुआ के तलावड़ा से जिले में महूड़ी का माल से शुरू होकर जावरा के कुम्हारी होकर मंदसौर जिले में प्रवेश करेगा। रतलाम जिले में यह रावटी, सैलाना, पिपलौदा व जावरा क्षेत्र से गुजरेगा।
हमने आपत्तियों का निराकरण कर दिया है
चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा है, अभी प्रक्रिया रोकी है