कसरावद | Sep 26, 2018
ओंकारेश्वर नहर परियोजना की मुख्य नहर प्रथम चरण का काम पूरा होने को लंबा समय बीतने के बाद भी किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस समस्या को लेकर सोमवार को किसानों ने नहर के बीच धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। एक दिनी धरने के बाद ही नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण क्रमांक 8 सनावद के अधिकारी-कर्मचारी हरकत में आए। लंबे समय से क्षतिग्रस्त नहर के काम की शुरुआत मंगलवार से की। क्षेत्र के मिर्जापुर व आसपास के गांव से गुजरती नहर की मरम्मत के साथ पुलिया निर्माण के काम में तेजी लाई गई। किसान वीरेंद्र पावटेवाला ने बताया ओंकारेश्वर नहर परियोजना का निर्माण हुए 2 साल से अधिक समय बीत गया हैं।