खण्डवा Oct 08, 2018
रेशम विभाग में लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर उत्पादक किसान 2 जुलाई से जिला पंचायत परिसर में धरने पर बैठे हैं। रविवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला संयोजक विशाल शुक्ला के साथ किसान जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले और धरने को जारी रखने का निवेदन किया। आवेदन में बताया गया कि महासंघ किसी भी राजनीतिक पार्टी के समर्थन में नहीं है, उन्हें धरना जारी रखने की अनुमति दी जाए।