सेंधवा | Nov 25, 2018
कृषि उपज मंडी में शनिवार को कपास की बंपर आवक हुई। मिनी ट्रक, ट्रैक्टर और पिकअप में कपास लेकर निमाड़ के किसान मंडी में पहुंचे थे। शनिवार को मंडी में कपास 5400 रुपए से 5630 रुपए तक बिका। 250 वाहनों में कुल 2 हजार क्विंटल की आवक एक ही दिन में हुई। मंडी से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर इस माह में कपास की कुल आवक 1 लाख 50 हजार क्विंटल हुई है।