खण्डवा Nov 13, 2018
सेंधवा मार्केटिंग सोसायटी ने किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत की। किला परिसर स्थित वेयर हाऊस में इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे की पूजा कर खरीदी शुरू की गई।
पहले दिन चार किसान ही अपनी उपज लेकर बेचने के लिए पहुंचे थे लेकिन पंजीयन के बाद सत्यापन में दिक्कत होने से खरीदी नहीं हो सकी। किसानों ने बताया कि उन्होंने जिस उपज का पंजीयन कराया था सत्यापन के बाद उसकी जगह दूसरी उपज सॉप्टवेयर में दिखाई देने से खरीदी नहीं की जा सकी। इस दौरान विपणन संस्था के सुपरवाइजर सैफुद्दीन सैफी और ऑपरेटर गोपाल सेनानी मौजूद रहे। समर्थन मूल्य पर बाजरा, ज्वार, मुंगफली, उड़द एवं मंूग की खरीदी की जाएगी। इसके लिए सेंधवा विपणन संस्था में 253 और बलवाड़ी आदिम जाति सहकारी समिति में 492 किसानों ने पंजीयन कराया है। 20 अक्टूबर से खरीदी शुरू होनी थी लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने और सर्वेयर नहीं होने के कारण खरीदी की शुरुआत नहीं हो पाई थी। भारतीय किसान संघ ने भी एसडीएम से इसकी शिकायत की थी। भास्कर ने इस संबंध में खबर का प्रकाशन किया था।